AMIT LEKH

Post: मॉरीशस में रोजगार का अवसर

मॉरीशस में रोजगार का अवसर

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कार्यालय में स्वयं / डाक द्वारा दिनांक-22/11/2025 के 5:00 बजे अपराह्न तक दे सकते है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो, पटना द्वारा मॉरीशस देश में रोजगार से संबंधित रिक्ति प्राप्त हुआ है। इस संदर्भ में जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कार्यालय में स्वयं / डाक द्वारा दिनांक-22/11/2025 के 5:00 बजे अपराह्न तक दे सकते है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रो को स्वीकार नही किया जाएगा। विशेष जानकारी के लिए जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कार्यालय दूरभाष संख्याः-06254-295737 पर सम्पर्क कर सकते है।

22 नवंबर 2025 तक करें आवेदन।

Leave a Reply

Recent Post