बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
येशु ख्रीस्त राजा तेरा राज्य आवें के नारों से गूंज उठा चूहड़ी पल्ली
उजले परिधानों में सजी छोटी- छोटी फ्लावर गर्ल नें सड़कों पर फूल छींटकर यूख्रीस्त का स्वागत किया
हांथों में शांति के प्रतीक झंडे लेकर युवतियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। येशु ख्रीस्त राजा, तेरा राज्य आवें के नारों के साथ चुहड़ी पल्ली में ईसाई समुदाय के लोगों ने पवित्र यूखरिस्तिय यात्रा निकाली।यूखरिस्तिया यात्रा चुहड़ी गिरजाघर से निकलकर, ईसाई मोहल्ले के विभिन्न गलियों से गुजरते हुए लोयोला स्कूल परिसर और ईसाई मोहल्लें के माँ मरियम के ग्रोटो में बनाई गई बेदी के पास पहुँचा।

लोयोला बालक में बने बेदी पर फादर टेलिस्फोर टोप्पों ने परमप्रसाद की आराधना किये और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यूखरिस्तिय यात्रा हम सबको प्रेम,भाईचारे और शांति का संदेश देता है। प्रत्येक मनुष्य को प्रभु येशु के बताएं प्रेम, शांति और त्याग के मार्ग पर चलना चाहिए और सदैव अपने जीवन में परोपकार और प्रेम की भावना को रखकर एक- दूसरे की सहायता करनी चाहिये। ईश्वर के शांति के संदेश को अपने अंतरात्मा में सम्माहित करना चाहिए और दूसरों को खुद की भांति प्रेम करना चाहिये। वही गिरजाघर में विशप साबिस्टियन गोबियास और ईसाई मोहल्ले के माँ मरियम के ग्रोटो में फादर आर्मस्ट्रोंग ने परमप्रसाद की आराधना किये।
यूखरिस्तिया यात्रा में सबसे आगे क्रूस और मोमबत्ती लिए बेदी सेवक, उनके पीछे बच्चें- बच्चियां, महिलाएं, पुरुष और विभिन्न जिले से कॉन्वेंट से आई धर्मबहनें, ब्रदरगण और पुरोहितगण प्रार्थना करते और येसु की महिमा किये। वही संगीत मंडली पूरे यूख्रीस्तिय यात्रा में माँ मरियम और येसु की महिमा का भजन, गीत गाते और प्रार्थना करते हुए यात्रा में भ्रमण किये। यूखरिस्तिय यात्रा में अलग- अलग बेदी की प्रार्थना समापन के बाद पुरोहितगण अपने हाथों में साक्रमेन्ट लिए प्रार्थना करते हुए यात्रा किये। साक्रमेन्ट के आदर में युवतियों ने अपने हाथों में झंडे लेकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया, वही छोटी छोटी बच्चियां उजले परिधान में फ्लावर गर्ल के रूप में रास्ते मे फूल छिटती हुई यूखरिस्तिया यात्रा में येसु राजा का स्वागत की। इस यूख्रीस्तीया यात्रा के आयोजन हेतु पूरे ईसाई मोहल्लें के रास्तों को रंग- बिरंगे झंडी से सजाया गया था। सड़कों के बीच में कई ईसाई भक्तों ने श्रद्धा से चादर, दरी बिछाकर परमेश्वर के आगमन के लिए प्रार्थना किया और यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया। साथ ही सभी ईसाई श्रद्धालु अपने-अपने घरों के सामने खूबसूरत बेदी बनाकर प्रभु येशु और मां मरियम की मूर्ति, तस्वीर रखकर मोमबत्ती, अगरबत्ती जलाएं। यात्रा में चुहड़ी पल्ली के अलावा बेतिया, चनपटिया, रामनगर, रामपुर, लौरिया, नरकटियागंज पल्ली के साथ- साथ अन्य जिलों से ईसाई श्रद्धालु शामिल हुए। चूहड़ी के पल्ली पुरोहित फादर हरमन सहित फादर मनोज, फादर भिनसेन्ट, फादर आनंद, फादर तोबियास सहित की पवित्र हृदय समाज, होली क्रॉस आदि की धर्मबहनें शामिल हुई। यूखरिस्तिया यात्रा को सफल बनाने में चुहड़ी पल्ली के पुरोहित, सिस्टरगण, यूथ, महिलासंघ आदि योगदान दिए।








