बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
तीन की मौत 9 घायल
लौरिया थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चंपारण के लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लौरिया-बगहा राष्ट्रीय राजमार्ग 727 पर सिसवनिया पंचायत के विशुनपुरवा के पास रविवार रात एक तेज रफ्तार कार ने बारातियों को कुचल दिया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

सभी घायलों का इलाज बेतिया के राजकीय चिकित्सा जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में चल रही है, जहाँ दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान नेपाल के कलेया थाना क्षेत्र के भवाली चौक एकवनिया निवासी हरिशंकर कुशवाहा (40), शिकारपुर थाना क्षेत्र के टीडी कुइयां वार्ड 6 निवासी राजेश महतो (25) और लौरिया थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी दिनेश कुशवाहा (25) के रूप में हुई है। हरिशंकर कुशवाहा दूल्हे के फूफा बताए जाते हैं। जबकि राजेश बारात के साथ आई बस के मालिक थे।

घायलों में बैरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी धनगढ़ टोली निवासी विकास कुमार (30), राजेश सोनी (45), अखिलेश कुमार पंडित (32), रवि रंजन कुमार (25), राजेश कुमार (36), सुनील साह (40), लौरिया की पूनम देवी (30), मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा निवासी मुन्ना कुमार (22) और लौरिया बिशुनपुरवा निवासी रिशु कुमार (14) शामिल हैं। मृतक दिनेश के बड़े भाई अशोक प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि नरकटियागंज के धूमनगर लालीगढ़ी निवासी विनोद महतो के पुत्र सोनू कुमार की बारात लौरिया प्रखंड के बिशुनपुरवा गांव निवासी अमेरिका कुशवाहा के घर आई थी। द्वार पूजा के बाद कुछ बाराती लौरिया-बगहा मार्ग पर टोल टैक्स के पास भोजन करने के बाद सड़क किनारे खड़ी बारात की गाड़ियों में सवार होकर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच बगहा से लौरिया आ रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बारातियों को रौंदा डाला। लौरिया थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। अस्पताल पहुँचने से पहले ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी । अफरा-तफरी का फायदा उठाकर चालक कार छोड़कर फरार हो गया। कार में सवार दो लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।








