छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
समाजसेवी व राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह राठौर ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए टीम को शुभकामनाएं दीं
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
छपरा, (सारण)। खगड़िया में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय (अंतरप्रमंडल) सेपक टकरा खेल प्रतियोगिता-2025 में सारण प्रमंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सारण प्रमंडल का नेतृत्व सारण जिले के नवादा गांव स्थित रफ्तार स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए सारण जिला सेपक टकरा एसोसिएशन की अध्यक्ष तनुजा विकास सिंह राठौर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। समाजसेवी व राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह राठौर ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए टीम को शुभकामनाएं दीं। जिला सचिव तरुण सिंह व कोच राजन सिंह ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।








