![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
मामले में कोठीभार पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध छेड़खानी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
✍️ संवाददाता
– अमिट लेख
सिसवा बाजार, (महराजगंज)। स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में इलाज के लिए पहुंची युवती के साथ स्वास्थ्य कर्मी द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
मामले में कोठीभार पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध छेड़खानी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिसवा क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर के अनुसार 30 अप्रैल की शाम करीब 8:30 बजे उसके सिर में दर्द हो रहा था। इलाज के लिए युवती अपने भाई के साथ सिसवा सीएससी में पहुंची। वहां मौजूद एक स्वास्थ्य कर्मी से युवती ने डॉक्टर के बारे में पूछा जिस पर स्वास्थ्य कर्मी ने स्वयं को डॉक्टर बताते हुए ब्लड टेस्ट के लिए भेज दिया। आरोप है कि टेस्ट कराकर जब युवती पुनः उसके पास पहुंची तो, स्वास्थ्य कर्मी उसे अपने चेंबर में ले जाकर उसके साथ जांच के नाम पर अश्लील हरकत करने लगा। युवती ने इसका विरोध किया और तुरंत बाहर आकर अपने भाई से सारी बात बताई। इसके बाद अस्पताल में युवती के परिजन पहुंचने लगे। इस बीच मौका पाकर उक्त स्वास्थ्यकर्मी फरार हो गया। बाद में परिजनों के साथ थाने पर पहुंची पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी स्वास्थ्यकर्मी जिसका नाम भास्कर बताया जाता है के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज कर लिया गया। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्या ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ थाने में छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है, आरोपी की तलाश जारी है।