AMIT LEKH

Post: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, मौके से कार जप्त

भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, मौके से कार जप्त

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी धराया और इस काम में प्रयुक्त वाहन एक कार बरामद 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मद्य निषेध विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है और एक कार भी जप्त की गई है। उक्त जानकारी देते हुए मद्यनिषेध अधीक्षक पश्चिम चम्पारण, बेतिया, द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी, प० चम्पारण के निर्देश पर उत्पाद विभाग, बेतिया/ बगहा टीम द्वारा अवैध शराब के बिक्री/निर्माण/परिवहन एवं सेवन के विरूद्ध लागातार छापेमारी की जा रही है इस क्रम में 02 दिसंबर 25 को समय-11:00 बजे रात्रि के समय सघन छापेमारी में स्थान भटवलिया, थाना-मझौलिया, प० चम्पारण के पास एक स्वीफट कार जिसका रजिसट्रेशन नं०-BR05V-1974 सघन छापेमारी को देखते हुए भागने का प्रयास किया लेकिन उत्पाद टीम की मुसतैदी से पकड़ा गया। बरामद कार की डिक्की से Officer Choise टेट्रा पैक विदेशी शराब का लगभग 13 कार्टन प्रत्येक कार्टन में 48 पीस कुल-110.880 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ, कार चालक से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम-साहिल कुमार, पिता-नरेन्द्र कुमार यादव, साकिन-सौवैया, थाना-कोटवा, जिला-पूर्वी चम्पारण बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध बिहार मद्यनिषेध एंव उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 एवं 2022 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post