AMIT LEKH

Post: सर्वर न होने से परेशान हुए उपभोक्ता, नहीं जमा हुए बिल

सर्वर न होने से परेशान हुए उपभोक्ता, नहीं जमा हुए बिल

महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

पहली बार सरचार्ज के साथ मूलधन में भी छूट, विशेष परिस्थितियों में आसान किश्तें तथा विद्युत चोरी के मुकदमों में राहत का प्रावधान है

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के निचलौल विद्युत उपकेंद्र बढ़या के जेई श्यामसुंदर द्वारा बिजली बिल राहत योजना 2025 के तहत ग्राम सभा बहुआर मे लगया गया कैम्प। जिस में कुछ समय तक सर्वर न होने से बिजली बिल जमा कुछ लोगों का नहीं हो पाई हैं।

उपभोक्ता कैंप पर लाइन लगे रहे लेकिन काफी देर तक जब सर्वर फेल हुआ तो कुछ उपभोक्ता घर लौट गए। तमाम उपभोक्ताओं ने इस अव्यवस्था पर नाराजगी जताई है। गांव के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा करने के लिए बहुआर में कैंप लगाकर जमा किया जा रहा है। लेकिन घण्टों तक सर्वर न चलने के कारण बिजली उपभोक्ता परेशान भी हो रहे है। इनमें निचलौल विद्युत उपकेंद्र बढ़या के जूनियर इंजीनियर श्यामसुंदर अपने तमाम कर्मचारियों के साथ काउंटर पर बैठ उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुन रहे हैं। जे० ई० श्यामसुंदर ने उपभोक्ताओं से कहा कि इस बार की योजना खास है। क्योंकि, पहली बार सरचार्ज के साथ मूलधन में भी छूट, विशेष परिस्थितियों में आसान किश्तें तथा विद्युत चोरी के मुकदमों में राहत का प्रावधान है। योजना 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक चलेगी जब कि इन कैंप काउंटर पर सर्वर न होने के कारण विद्युत कर्मचारी से बिजली बिल जमा नहीं हो पा रहे हैं अभी सर्वर आरहा है कभी भग जारहा है। इस को देखते हुए जे०ई० ने बताया कि बहुत जल्द इसका निदान किया जा रहा है उपभोक्ता घबराएं नही।

Leave a Reply

Recent Post