AMIT LEKH

Post: मिड डे मील में गड़बड़ी का आरोप : कौरुधौरु उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र मांझी बीडीओ कार्यालय पहुंचे

मिड डे मील में गड़बड़ी का आरोप : कौरुधौरु उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र मांझी बीडीओ कार्यालय पहुंचे

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

प्रधान शिक्षक पर सड़ा-गला भोजन परोसने और विरोध करने पर पिटाई का आरोप; बीडीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिया

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण

संवाददाता

– अमिट लेख
मांझी, (सारण)। मांझी प्रखंड के कौरुधौरु उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं बुधवार को अचानक मांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के कार्यालय पहुंच गए और अपने साथ हुए कथित उत्पीड़न को लेकर एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा।

फोटो : संवाददाता

छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक शाहनवाज खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मिड-डे मील के तहत उन्हें सड़ा-गला भोजन जबरन परोसा जा रहा था, और जब उन्होंने खाने से इनकार किया, तो प्रधान शिक्षक ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं तथा कई बच्चों की बेरहमी से पिटाई की। बीडीओ उपेंद्र दास ने शिकायत प्राप्त होने के बाद विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रधान शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Recent Post