छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
दो थियेटर एवं उनके संचालकों के खिलाफ़ कराई गई प्राथमिकी दर्ज : एसएसपी
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
छपरा, (सारण)। 2 दिसंबर/विशेष रिपोर्ट : बिहार में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस विभाग हमेशा तैयार रहती है।

लेकिन आर्केस्ट्रा या थियेटर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उनलोगो कानोबल काफ़ी बढ़ा हुआ है। तभी तो नाबालिग युवतियों को अपने यहां रख कर अश्लील डांस या धंधा चलाया जाता है। हालांकि सारण पुलिस इन दोनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में सोनपुर मेला में संचालित थियेटर संचालकों के खिलाफ सोमवार की देर रात्रि को सारण पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस संबंध में बताया जाता है कि एशिया के सबसे बड़े और ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में संचालित थियेटरों में लगातार शिकायतें आने के बाद भी थियेटर संचालकों पर प्रशासन की सख्ती का अपेक्षित असर देखने को नहीं मिल रहा है। कई दिनों से चर्चा और चेतावनियों के बावजूद थियेटर संचालक नियमों व कानूनों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। इसका बड़ा उदाहरण रविवार को तब देखने को मिला जब सारण पुलिस ने सोनपुर मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न थियेटरों पर एक साथ छापेमारी की और वहां से 5 नाबालिगों को मुक्त कराया। विगत दिनों सोनपुर मेला में थियेटर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूर्व में कई बार स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा गया था कि किसी भी थियेटर में नाबालिगों की उपस्थिति या उनकी संलिप्तता होने की सूचना या जानकारी मिलती है तो थियेटर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। लेकिन इसके बावजूद नाबालिगों का मिलना आम बात होती जा रही है, जो इस बात का संकेत है कि संचालकों पर प्रशासनिक कार्रवाई का डर कम होता नज़र आ रहा है। कल देर रात्रि में पुलिस की छापेमारी के दौरान दो थियेटरों में नाबालिग युवतियां पाई गई है। जिसके बाद दोनों संचालकों के खिलाफ विधि- सम्मत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बयान जारी कर बताया है कि मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, बाल शोषण अथवा कानून- विरुद्ध कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना एवं मेला पुलिस को लगातार निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है ताकि कोई भी संचालक नियमों का उल्लंघन न कर सके।हालांकि सारण पुलिस ने सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, को दोनों थियेटरों का लाइसेंस रद्द करने और उन्हें बंद कराने का प्रस्ताव भेजा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ ने त्वरित निर्णय लेते हुए दोनों थियेटरों के लाइसेंस रद्द कर दिया है। साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया। पुलिस ने बताया कि किसी भी हालत में थियेटरों में नाबालिगों का प्रवेश, निवास या सहभागिता अस्वीकार्य है। इस संबंध में सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि आगे भी ऐसे थियेटरों, दुकानों एवं अन्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, जहां नाबालिगों के शोषण या उनके अधिकारों के हनन की आशंका हो सकती है। लगातार कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि मेला क्षेत्र में अनुशासन और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हो सकेगा। सारण पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी स्थान पर नाबालिगों से संबंधित किसी तरह की अवैध गतिविधि दिखे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।








