AMIT LEKH

Post: छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष नजर बनाए रखने के इंस्पेक्टर ने दिए निर्देश

छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष नजर बनाए रखने के इंस्पेक्टर ने दिए निर्देश

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

इंस्पेक्टर इंद्रदेव महंतों ने मशरक के अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल, इसुआपुर थानाध्यक्ष कमल राम,पानापुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, तरैया थानाध्यक्ष धीरज कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख
मशरक, (सारण)। मशरक पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय परिसर में गुरुवार को अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें इंस्पेक्टर इंद्रदेव महंतों ने मशरक के अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल, इसुआपुर थानाध्यक्ष कमल राम,पानापुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, तरैया थानाध्यक्ष धीरज कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसमें अपराधों को रोकने के लिए पैदल गस्त एवं पिकेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। बीट व्यवस्था प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ किया जाय। लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व में संलिप्त रहे अपराधियों का अभियान चलाकर सत्यापन किया जाय तथा उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाय। जमीन सम्बन्धी विवादों में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर मौके का भ्रमण कर समाधान कराया जाय। सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पांच दिवस में अवश्य कर लिया जाय। महिला सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाय। वहीं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गस्त की विशेष व्यवस्था रखनें और सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनायें रखें तथा अफवाहों का खंडन अतिशीघ्र करें। संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। इंस्पेक्टर इंद्रजीत महंतों ने अपराध एवं कानून व्यवस्था के विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। साथ ही अंचल में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

Comments are closed.

Recent Post