छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
सीओ ने सभी अतिक्रमणकारियों को दो दिन की मोहलत दी और कहा कि यदि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो पुलिस की मदद से बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
तरैया, (सारण)। प्रखण्ड के तरैया बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए स्थानीय प्रशासन सख्त हो गई। गुरुवार को तरैया सीओ पंकज कुमार सिंह ने तरैया बाजार पर के विभिन्न सड़कों पर माइकिंग कर सड़क किनारे अवैध रूप से हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया।

सीओ ने सभी अतिक्रमणकारियों को दो दिन की मोहलत दी और कहा कि यदि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो पुलिस की मदद से बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। सीओं पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से तरैया बाजार और चौक-चौराहों में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह कदम जनहित में है, क्योंकि अतिक्रमण के कारण बाजार में लगातार जाम लग रहा है और लोगों को परेशानी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया गया था। कार्रवाई के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, इसलिए इस बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर लोग अपने से अतिक्रमित जगह को खाली कर दे रहे हैं तो ठीक है अन्यथा पुलिस के सहयोग से अतिक्रमणकारियों पर दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएंगी।








