AMIT LEKH

Post: राष्ट्रीय राजमार्ग 727AA तथा NH-730 के भूमि अधिग्रहण मुआवजा भुगतान हेतु कैंप का आयोजन

राष्ट्रीय राजमार्ग 727AA तथा NH-730 के भूमि अधिग्रहण मुआवजा भुगतान हेतु कैंप का आयोजन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

इन शिविरों में अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कानूनगो व अन्य अधिकारी जिले के भू-अर्जन कार्यालय, पश्चिम चंपारण, बेतिया की ओर से उपस्थित रहेंगे

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। राष्ट्रीय राजमार्ग 727AA (मनुआपुल–बेतिया) तथा NH-730 (सेवरही, उत्तर प्रदेश) तक के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवज़ा भुगतान हेतु रैयतों के कागजात प्राप्त करने, लंबित आवेदनों के निवारण तथा छूटे रैयतों को नोटिस तामील कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अंचलवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर 05 एवं 06 दिसंबर 2025 को ठकराहा अंचल कार्यालय (मौजा–ठकराहा, श्रीनगर, भगवानपुर), 08 एवं 09 दिसंबर 2025 को बैरिया अंचल कार्यालय (मौजा–पटजिरवा), 10 एवं 11 दिसंबर 2025 को योगापट्टी अंचल कार्यालय (मौजा–कोहड़ा, पिपरा नौरंगिया) तथा 12 एवं 13 दिसंबर 2025 को चनपटिया अंचल कार्यालय (मौजा–गुरवलिया विश्वास, तूरहापट्टी, भरपटिया) में आयोजित होगा। इन शिविरों में अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कानूनगो व अन्य अधिकारी जिले के भू-अर्जन कार्यालय, पश्चिम चंपारण, बेतिया की ओर से उपस्थित रहेंगे। जिला पपदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने निर्देश दिया है कि संबंधित अंचल अधिकारी निर्धारित तिथि को अपने समस्त राजस्व कर्मियों एवं अंचल निरीक्षक के साथ उपस्थित रहकर रैयतों की सहभागिता सुनिश्चित करें तथा शिविर स्थल पर पुलिस बल की व्यवस्था भी बनाई जाए।

Leave a Reply

Recent Post