AMIT LEKH

Post: मेंटल हेल्थ एंड राजयोग मेडिटेशन पर विशेष आध्यात्मिक सत्र संपन्न

मेंटल हेल्थ एंड राजयोग मेडिटेशन पर विशेष आध्यात्मिक सत्र संपन्न

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

इस कार्यक्रम में मझौलिया इंडस्ट्री के आरके मिश्रा जी, मेडिकल हॉस्पिटल से बेबी, रितु, नीतू,ममता और ब्रह्माकुमारी चांदनी बहन दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। रविवार 7 दिसंबर को संध्या 4:30 बजे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (मझौलिया सेवा केन्द्र पर आयोजित) मेंटल हेल्थ एंड रिसर्च मेडिटेशन पर मन को स्थिर और सकारात्मक रखने की विधि बताई गई।

फोटो : मोहन सिंह

इस कार्यक्रम में मझौलिया इंडस्ट्री के आरके मिश्रा जी, मेडिकल हॉस्पिटल से बेबी, रितु, नीतू,ममता और ब्रह्माकुमारी चांदनी बहन दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। जिसमे ब्रह्माकुमारी चांदनी बहन ने बताया कि मानसिक संतुलन का फार्मूला बताया A से एक्सपेक्टेशन B से बाईपास c से कैंसिल D से डू यानी करना ईश्वरीय ज्ञान के द्वारा उमंग उत्साह भी बढ़ाया। ब्रह्मा कुमार राकेश भाई ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में उपस्थित भाई बहनों को बताएं और उन्होंने संपूर्ण स्वास्थ्य पर बताया कि हम संपूर्ण स्वास्थ्य तभी रह सकते हैं।

छाया : अमिट लेख

जब हम फिजिकल हेल्थ, फाइनेंशियल हेल्थ, इमोशनली हेल्थ, सोशली हेल्थ और स्पिरिचुअल हेल्थ जब यह पांचो हमारे जीवन में होगा तब संपूर्ण स्वस्थ हम रह सकते हैं। इसलिए हमें अपने विचारों पर बहुत ही ध्यान देना होगा क्योंकि अध्यात्म में बताया गया है कि जो हम देंगे वही पाएंगे। ब्रह्माकुमार गौरव भाई ने कहा नारी शक्ति परिवार में इंजन की भांति होती है इनका रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है और उनकी ही शक्ति से पूरे परिवार एक सही दिशा निर्देश प्राप्त कर उस दिशा में चलता है इसलिए वर्तमान समय नारी शक्ति को ही ज्ञान का कलश दिया गया है इसलिए अध्यात्म से जुड़कर आप अपने गृहस्थ को आश्रम बना सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में मझौलिया इंडस्ट्रीज आए हुए आर के मिश्रा जी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा यहां आने से मुझे काफी शांति और कई तरह की बातों से मन को एक सही मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और उन्होंने प्रॉमिस किया कि मैं इस अध्यात्म को पूर्ण रूप से समझने का अपना समय निश्चित करूंगा और यहां की बातों को स्वयं में इंप्लीमेंट करूंगा। जिसमे क्लास में आने वाले भाई बहनों ने भी भाग लिया इसके साथ ही बेतिया जिला से से आए हुए राकेश भाई गौरव भाई भी शामिल थे।

Leave a Reply

Recent Post