AMIT LEKH

Post: सुशील मोदी केवल बयानबाज़ी करते है : विजय चौधरी

सुशील मोदी केवल बयानबाज़ी करते है : विजय चौधरी

✍️ स्टेट हेड, अमित कुमार
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। वित्त मंत्री विजय चौधरी का बीजेपी पर करारा हमला सुशील मोदी केवल बयानबाज़ी करने का काम करते है। आनंद मोहन की रिहाई मामले पर बीजेपी के प्रश्न पूछने पर दिया जबाब, बोले विजय चौधरी किसी एक व्यक्ति के लिए क़ानून में बदलाव नहीं किया गया है।

पहले जो लोग रिहाई के लिए हल्ला कर थे वही आज़ विरोध कर रहे है।

विपक्षी दलों की बैठक को लेकर दिया बयान :

कर्नाटक चुनाव में कई दलो के नेता की वयस्ता के कारण बैठक अभी नहीं हो रही है। जल्द ही तारीख़ों का एलान किया जाएगा और मीडिया को पूरी जानकारी दी जायेगी। वही बीजेपी के बिहार में 40 सीट पर जीत का दावा करने पर दिया बयान बोले विजय चौधरी, बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो सारे सीट पर जीत का दावा कर सकती है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है सासाराम की घटना में बीजेपी के पूर्व विधायक की गिरफ़्तारी पर कहा की सभी जानते है की बीजेपी क्या क्या करती है। आजकल वह धरना प्रदर्शन करने की बात कर रही है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है बीजेपी का यह काम पुराना है। वही पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर कहा की जब हम सब साथ थे उस समय भी हमलोग मन की बात नहीं सुनते थे। बीजेपी नेता केवल अनर्गल आरोप लगाते रहते है। उन्होंने, उपेन्द्र कुशवाहा को नसीहत देते हुए कहा की उनको नज़र नहीं आता है, कई राज्यों के सीएम ने नीतीश कुमार से विपक्षी एकता को लेकर मिलकर बात की है, उसपर वह सवाल उठा रहे है यह घोर आश्चर्य है।

Comments are closed.

Recent Post