बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बोलीं महापौर विभिन्न वार्डों की कुल 1,01,30,936 लागत वाली आठ विकास योजनाओं का निविदा प्रक्रिया के तहत जारी किया गया है कार्यादेश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता की रोक समाप्त होने के बाद नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों की रफ्तार फिर से बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करते हुए विभिन्न वार्डों के लिए नगर निगम बोर्ड द्वारा स्वीकृत और पारित योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश उनके स्तर से जारी किए गए हैं। इसके बाद विभिन्न वार्डों से संबंधित पीसीसी रोड और आरसीसी नाला निर्माण के साथ कुल 1,01,30,936 लागत वाली आठ विकास योजनाओं का कार्यादेश निविदा प्रक्रिया के अनुसार जारी किया गया है। इसमें नव अधिग्रहित नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 39 बरवत सेना में लल्लू महतो के घर से हाफिज मियां के घर तक सड़क निर्माण कार्य को 9,87,941 की लागत से स्वीकृति का कार्यादेश संवेदक को दिया गया है। इसी प्रकार वार्ड 44 में सीताराम महतो जी के घर से मनोरमा देवी के घर तक सड़क निर्माण कार्य को 2,32,994 की लागत से पूरा करने की स्वीकृति का कार्यादेश दी गई है। इसी के साथ वार्ड 5 में रवि भूषण कुमार के घर से पप्पू यादव के बाउंड्री तक सड़क एवं नाला एवं मधु पांडे के घर से रवि जायसवाल के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य की स्वीकृति देते हुए 17,33,176 की लागत वाला कार्यादेश जारी किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 17 में आम्रपाली होटल से राजकीय कन्या मध्य विद्यालय होते हुए हजारीमल धर्मशाला पुल तक नाला निर्माण कार्य एवं जगदंबा ड्रग से नवेंदु चतुर्वेदी के घर तक सड़क (उच्चीकरण के साथ) एवं नाला निर्माण कार्य को कुल 15,36,676 से स्वीकृति का कार्यादेश जारी किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 4 में बैरिस्टर शर्मा की दुकान से राजेंद्र पटेल के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति 18,82,468 की लागत से कार्यादेश दी गई है। वही वार्ड 17 में बनवारी चौधरी के घर से लक्ष्मी कुंअर संस्कृत विद्यालय से राजाराम का घर होते अनुप कुमार जैन के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य की स्वीकृत योजना का कार्यादेश 11,55,290 की लागत से पूरा करने का कार्यादेश जारी किया गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड 31 में चन्नी साह के घर से पिंटू साह के घर तक सड़क निर्माण कार्य का कार्यादेश 3,95,829 की लागत वाली योजना के लिए जारी किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 11 में जुबेदा कॉलोनी में आसिफ के घर से शाहिद के घर एवं नईम के घर होते हुए अरशद वकील के घर तक नाला मरम्मती एवं सड़क उच्चीकरण, पीसीसी रोड निर्माण कार्य के लिए कुल 22,06,562 की राशि के प्राक्कलन को स्वीकृति प्रदान की गई है।








