AMIT LEKH

Post: पूर्व विधायक रेवाकांत द्विवेदी की पुण्यतिथि पर भव्य श्रद्धांजलि सभा

पूर्व विधायक रेवाकांत द्विवेदी की पुण्यतिथि पर भव्य श्रद्धांजलि सभा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

नेताओं का सम्मान, और CPI का सरकार पर बड़ा हमला

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नौतन विधानसभा के पूर्व विधायक रेवाकांत द्विवेदी की तीसरी पुण्यतिथि पर मंगलवार दोपहर नाथ बाबा चौक पर एक भव्य श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, कार्यकर्ता और विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहे। शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने से हुई। दिवंगत नेता के सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया गया, जिससे सभा मानव सेवा और सामाजिक सरोकारों की मिसाल बन गई। सभा के मुख्य अतिथि CPI के राज्य सचिव रामनरेश पांडे रहे। उन्होंने कहा कि रेवाकांत द्विवेदी एक ऐसे नेता थे जो हमेशा जनता के बीच खड़े रहे और गरीबों, किसानों तथा श्रमिकों की आवाज को सदन से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाते रहे। उन्होंने कहा आज जब हम उनके नाम पर सेवा और संघर्ष का संकल्प ले रहे हैं, बिहार की राजनीति में वोट चोरी और EVM की गड़बड़ी सबसे बड़ा सवाल बन चुका है। हमारी लड़ाई साफ है EVM बंद करो और बैलेट पेपर से चुनाव कराओ। उन्होंने आरोप लगाया कि नई सरकार बनते ही गरीबों पर बुलडोजर की राजनीति शुरू हो गई है। जिनके पास सरकारी पर्चा है, उन्हें भी उजाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी अगर सरकार गरीबों पर अत्याचार नहीं रोकेगी तो CPI सड़क से सदन तक ऐसा आंदोलन खड़ा करेगी कि सरकार की ईंट से ईंट बज जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने पश्चिम चंपारण में CPI की गौरवपूर्ण विरासत की चर्चा करते हुए कहा कि यह जिला हमेशा से कम्युनिस्ट आंदोलन का गढ़ रहा है। यहां से पीतांबर सिंह सांसद रहे, चनपटिया से बीरबल शर्मा तीन बार विधायक रहे और नौतन से रेवाकांत द्विवेदी ने संघर्ष की राजनीति को मजबूत किया। वक्ताओं ने कहा कि आज भी यहां की जनता अन्याय के खिलाफ लड़ाई में CPI के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती है। कार्यक्रम में महागठबंधन के तमाम बड़े नेताओं का सम्मान सभा में एक विशेष क्षण तब देखने को मिला जब महागठबंधन सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच पर मौजूद सभी नेताओं ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर जनता की भलाई के मुद्दों पर एकजुट होकर संघर्ष करना समय की मांग है। यह सम्मान कार्यक्रम रेवाकांत द्विवेदी के उस सिद्धांत को और मजबूत करता है जिसमें वे कहते थे सम्मान संघर्ष की प्रेरणा है, और संघर्ष जनता के अधिकारों की नींव। सभा में शामिल प्रमुख नेताओं में अजय सिंह, विजय शंकर सिंह, ओमप्रकाश क्रांति, राधामोहन यादव, अशोक मिश्र, कृष्णनंदन सिंह, केदार चौधरी, बीरेंद्र राव, रामजी यादव, अमित गिरी, मनोज साह, राजेंद्र साह, अली साहेब, पीताम्बर शर्मा, चंद्रिका प्रसाद, ध्रुव नाथ तिवारी और अब्दुल सतार शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बब्लू दूबे ने की और सभी को रेवाकांत द्विवेदी के अधूरे सपनों और संघर्षों को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम अंत में एकजुटता, सेवा और संघर्ष की भावना के साथ समाप्त हुआ, जहाँ हर वक्ता ने कहा कि रेवाकांत द्विवेदी की विरासत सिर्फ याद नहीं की जाएगी, बल्कि संघर्ष के मैदान में जिया भी जाएगा।

Leave a Reply

Recent Post