AMIT LEKH

Post: धर्म जागरण समन्वय रथ यात्रा निकाली गई

धर्म जागरण समन्वय रथ यात्रा निकाली गई

बिहार के 17 जिला होते हुए हरिहरनाथ सोनपुर पहुंचेगी रथ यात्रा

✍️ नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (प. चम्पारण)। थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा पर स्थित नारायणी नदी के किनारे। काली मंदिर के पास से धर्म जागरण रथ यात्रा निकाली जा रही है।

यह यात्रा आज से प्रारंभ होगी। जिसे लेकर मंगलवार की रात्रि में रथ का पूजन और गंगा आरती का आयोजन किया गया। वाल्मीकिनगर से शुरू होने वाली यह यात्रा धर्म जागरण समन्वय के द्वारा कराई जा रही है। इस यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ साधु संतो की टोली शामिल है।

बताया जा रहा है कि बिहार के 17 जिलों से गुजरते हुये 5 मई तक हरिहरनाथ(सोनपुर) में रथ यात्रा पहुंचेंगी। जहां लाखों की संख्या में हिंदू व सनातन धर्म के लोग रथ का स्वागत करेंगे। रथ यात्रा निकलने वाले मुख्य स्थलों में वाल्मीकिनगर, मुक्ति नाथ धाम, थावे माई स्थान, पूरण देवी माई स्थान पूर्णिया, सिंघेश्वर स्थान मधेपुरा, जानकी स्थान जनकपुर सीतामढ़ी मुख्य रूप से शामिल हैं। हरिहरनाथ पहुंचने के बाद से मुक्तिनाथ (नेपाल) के लिए यात्रा प्रारंभ होगी। वाल्मीकिनगर से शुरू होने वाले इस यात्रा को लेकर लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। जिला के विभिन्न जगहों पर स्वागत की तैयारी की जा रही है। जिधर से भी रथ निकलेगा वहां लोगों के द्वारा रथ का स्वागत किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हरिहरनाथ पहुंचने पर गंगा महाआरती के बाद धर्मसभा होगी।

Recent Post