बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 71वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा (71th BPSC Mains Exam) की तैयारी कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम एवं जैन) के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 71वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा (71th BPSC Mains Exam) की तैयारी कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम एवं जैन) के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग कार्यक्रम के तहत मोलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना तथा हज भवन, पटना में इस कोचिंग का संचालन किया जाएगा। कोचिंग केंद्रों द्वारा क्रमशः 55 और 60 सीटें निर्धारित की गई हैं। सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, अब्दुल रशीद ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के इच्छुक अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एवं रिजल्ट लेकर 10 दिसंबर 2025 से 17 दिसंबर 2025 के बीच हज भवन, पटना में संपर्क कर नामांकन करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया में महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निःशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों को उच्च प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मजबूत सहायता प्रदान करेगा।








