AMIT LEKH

Post: सोशल मीडिया पर देशी कट्टा लहराने वाले युवक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज, छापामारी जारी

सोशल मीडिया पर देशी कट्टा लहराने वाले युवक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज, छापामारी जारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

 

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़ 

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। मझौलिया थाना में पदस्थापित पु०नि० प्रदीप कुमार राम को 14 दिसंबर 25 को समय करीब 12:10 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल विडियों प्राप्त हुआ, जिसमें देशी कट्टा के साथ दिखाई देने वाले व्यक्ति के बारे में पता करने पर पता चला कि उक्त वायरल विडियों में दिख रहा व्यक्ति मझौलिया थानान्तर्गत के लालसरैया वार्ड नं0-05 के राजन कुमार पे० ध्रुप साह है। इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त व्यक्ति का नाम-पता का सत्यापन करने पर वायरल विडियो में दिखाई देने वाला व्यक्ति राजन कुमार, पे० ध्रुप साह, सा० लालसरैया, वार्ड नं0-05 थाना मझौलिया, जिला प० चम्पारण, बेतिया बताया गया। जिनके घर पर खोजबीन किया तो उक्त व्यक्ति अपने घर से फिरार पाया गया। अवैध देशी कट्टा रखना, लहराना, देशी कट्टा के साथ विडियों/फोटों खिचाना एक संज्ञेय एवं दंडनीय अपराध है। अतः वायरल विडियों में देशी कट्टा लहराते हुए दिखाई देने वाले व्यक्ति राजन कुमार, पे० ध्रुप साह, सा० लालसरैया वार्ड नं0-05, थाना मझौलिया, जिला प० चम्पारण, बेतिया के विरूद्व मझौलिया थाना कांड सं0-922/25 दिनांक-14.12.2025 धारा-25(1)(a)/25 (9) आर्म्स एक्ट के तहत आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया। अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Recent Post