AMIT LEKH

Post: तेतरिया में गोली मार कर किसान की हत्या

तेतरिया में गोली मार कर किसान की हत्या

मझुआर सरेह में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया व सिर में हथियार सटा कर गोली मार दी

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (अपराध)। पूर्वी चम्पारण जिला के तेतरिया
राजेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गोपी सिंह पंचायत अंतर्गत लहलादपुर गांव निवासी किसान राजकुमार राय (45) को बाइक सवार तीन अपराधियों ने शाम करीब पांच बजे गोली मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अपराधीयों ने फोन कर नारायणपुर बाजार पर बुलाया। राजकुमार अपने भाई प्रमोद राय के साथ एक ही साइकिल से जा रहे थे। मझुआर सरेह में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया व सिर में हथियार सटा कर गोली मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। गोली मारने के बाद सभी बदमाश पुरब दिशा की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही राजेपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मृतक को दो लड़की, दो लड़का है। सभी अविवाहित है। हत्या से परिजनों में चीखपुकार मच गया है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Comments are closed.

Recent Post