बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बेतिया सहित नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के दो एटीएम काटकर करीब 24 लाख रुपैया चोरी कर लिया
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जिला मुख्यालय बेतिया सहित नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के दो एटीएम काटकर करीब 24 लाख रुपैया चोरी कर बेतिया पुलिस को खुली चुनौती दिया है।

जिससे सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 18 दिसंबर की रात बेतिया नगर थाना क्षेत्र के आलोक भारती स्कूल चौक के पास में रोड में लगे एसटीएम को चोरों ने गैस कटर से काटकर करीब 12 लाख 52 हजार रुपया उड़ा लिया। वहीं नौतन थाना क्षेत्र के गहिरी बाजार स्थित लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को भी काट कर लगभग 11 लाख रुपया उड़ा लिया।








