AMIT LEKH

Post: डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने अनुमंडल अस्पताल के मुआयना के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व साफ सफाई उपलब्ध कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिये

✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। डीएम सौरभ जोरवाल ने बुधवार निरीक्षण के क्रम में चकिया स्थित अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य केंद्र, एक्सरे-कक्ष,  दंत विभाग/वाहय कक्ष, महिला वाहय रोगी कक्ष, अल्ट्रासाउंड, एईएस व जेई वार्ड, कालाजार वार्ड, ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य वार्डो का जायजा लिया।

साथ ही भर्ती मरीजों तथा मरीजों के परिजन से कर्मचारियों द्वारा दिये जा रहे उपचार व सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त किया। डीएम ने अनुमंडल अस्पताल के मुआयना के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व साफ सफाई उपलब्ध कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिये। निरीक्षण के बाद डीएम की अध्यक्षता में एएनएम प्रशिक्षण स्कूल चकिया में चिकित्सकों व कर्मियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक भी किये गये। समीक्षा के दौरान चकिया अनुमंडल के सभी प्रखंड में अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी चकिया, सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post