AMIT LEKH

Post: एसपी बेतिया ने बेतिया बैरिया में लगाया जनता दरबार

एसपी बेतिया ने बेतिया बैरिया में लगाया जनता दरबार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस-जनता संबंध को मजबूत करना, जनप्रतिनिधियों/ आमजनों की समस्या का त्वरित निष्पादन, महिलाओं एवं किशोरियों की समस्याएं का त्वरित निष्पादन एवं भय मुक्त वातावरण बनाने हेतु तथा पुलिंसिग की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़ 

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना के निर्देशानुसार आज दिनांक 25 दिसंबर 2025 को डॉ० शौर्य सुमन, (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, प. चम्पारण, बेतिया के द्वारा बेतिया बैरिया थाना में जनता दरबार सह भ्रमण कार्यक्रम आयोजन किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

इस कार्यक्रम में आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों के समस्याओं/मामलों को सुनने के उपरांत उनका त्वरित समाधान हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, बेतिया द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

छाया : अमिट लेख

इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस-जनता संबंध को मजबूत करना, जनप्रतिनिधियों/ आमजनों की समस्या का त्वरित निष्पादन, महिलाओं एवं किशोरियों की समस्याएं का त्वरित निष्पादन एवं भय मुक्त वातावरण बनाने हेतु तथा पुलिंसिग की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम अनवरत् जारी रहेेगी।

आज का आयोजन स्थल:- बेतिया बैरिया थाना

Leave a Reply

Recent Post