बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान गौनाहापुलिस ने तीन तस्करों की हलक से बरामद किया मादक पदार्थ
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान गौनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडई पुल के पास से 13.715 kg गांजा, एक मोटरसाईकिल, के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गौनाहा थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।








