बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जलता हुआ चीता छोड़ भागे ग्रामीण, नवलपुर पुलिस ने बरामद किया महिला का अर्धजला शव
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। 12 जनवरी 26 को समय 2 बजे नवलपुर थाना के 112 टीम को सेमरी मन गांव में एक महिला की हत्या कर शव को जला देने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के उपरांत 112 टीम को पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि सेमरी मन गांव के शवदाह गृह में काफी लोग इकट्ठा हैं तथा एक शव का दाह संस्कार हो रहा है। पुलिस की गाड़ी को देखकर वहां उपस्थित लोग शव को जलता हुआ छोड़कर भाग गए। इसी बीच मृत्तिका के मायके के लोग भी आ गए। शव को पानी डालकर बुझाया गया तथा अधजले शव को पोस्टमार्टम हेतु GMCH बेतिया भेजा गया।जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके। घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी एवं FSL टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।नवलपुर थाना द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।







