AMIT LEKH

Post: गन्ने के खेत से आठ गत्ते में 1597 चाइनिज ई-सिगरेट की खेप पकड़ी गई

गन्ने के खेत से आठ गत्ते में 1597 चाइनिज ई-सिगरेट की खेप पकड़ी गई

महराजगंज से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल के अनुसार खेप नेपाल सीमा पार से लाकर तस्करी के उद्देश्य से छिपा कर रखी गई थी जिस को समय रहते पकड़ लिया गया

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

महराजगंज, (तैयब अली चिश्ती)। जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी रोड स्थित भरवलिया पुल के पास गन्ने के खेत में कुल 08 गत्ते में 1597 पीस चाइनिज ई-सिगरेट बरामद की गई। यह कार्रवाई सोमवार को मुखबिर की सूचना पर की गई। चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर खुर्द मनीष पटेल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर खेत में छुपा कर रखी गई चाइनिज ई-सिगरेट की बड़ी खेप को बरामद कर लिया। बरामद माल की कुल कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल के अनुसार खेप नेपाल सीमा पार से लाकर तस्करी के उद्देश्य से छिपा कर रखी गई थी जिस को समय रहते पकड़ लिया गया। बरामद चाइनिज ई-सिगरेट को अग्रिम विधि कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सुपुर्द कर दिया गया है। इस दौरान कार्रवाई में कांस्टेबल दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, अनुज कुमार,कवि कुमार, एवं सुनील कुमार शामिल हैं। पुलिस अब तस्करी से जुड़े नेटवर्क की कड़ियां खंगालने में जुट गई है।

Leave a Reply

Recent Post