बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
एक कारोबारी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नौतन थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 28.440 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घोड़ा पर लादकर लाई जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ- 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी में बताया कि पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नौतन थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 28.440 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।

इस दौरान एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर नौतन पुलिस ने डबरिया गांव में छापेमारी कर शराब की खेप के साथ-साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है और एक घोड़ा भी बरामद किया है। जिसका इस्तेमाल शराब तस्करी में किया जा रहा था। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान तेंदुआ निवासी रंगलाल यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके से शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है और अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।







