बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जनकल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन प्राथमिकता : काजले वैभव नितिन
जनहित सर्वोपरि रखते हुए योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए
अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। काजले वैभव नितिन (भा० प्र० से०) ने 13 जनवरी को उपविकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, पश्चिम चंपारण, बेतिया के पद पर औपचारिक रूप से अपना प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण के अवसर पर निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA), पश्चिम चंपारण, अरुण प्रकाश बेतिया द्वारा उन्हें बुके भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद एवं ग्रामीण विकास अभिकरण के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पदभार ग्रहण के उपरांत काजले वैभव नितिन ने अधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया तथा जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं, ग्रामीण विकास कार्यक्रमों एवं पंचायत स्तरीय कार्यों की संक्षिप्त समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनहित सर्वोपरि रखते हुए योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उपस्थित अधिकारियों ने भी उनके नेतृत्व में जिले के विकास को नई गति मिलने की आशा व्यक्त की।







