AMIT LEKH

Post: भारत-नेपाल सीमा : गन्ने के खेत से शराब बरामद

भारत-नेपाल सीमा : गन्ने के खेत से शराब बरामद

महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट : 

इंडो-नेपाल सीमा पर गन्ने के खेत से 72 लीटर शराब बरामद, नाबालिक तस्कर पकड़ाया

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख
महराजगंज, (तैयब अली चिश्ती)। जनपद के भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को सीमा चौकी शीतलापुर के पास एक गन्ने के खेत में 72 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद की गई।

फोटो : चिश्ती

इस दौरान शराब तस्करी के आरोप में एक नाबालिक को भी पकड़ा गया। आबकारी विभाग की टीम सीमा चौकी शीतलापुर के गश्ती दल के साथ संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र में गगश्त कर रही थी गश्त के दौरान मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खेतों और रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 501 से लगभग 200 मीटर पश्चिम एक गन्ने के खेत में आठ पेटियों में कुल 240 शीशी नेपाली देसी शराब छुपा कर रखी मिली। इसकी कुल मात्रा लगभग 72 लीटर है। मौके से मटरा धमउर निवासी अलीराज अंसारी पुत्र हुसैन अंसारी जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष बताई गई है को पकड़ा गया वह शराब तस्करी के फिराक में था। नाबालिक होने के कारण बाल संरक्षण कल्याण अधिकारी अमित कुमार राय को मौके पर बुलाया गया और आवश्यक कार्रवाई की गई। बरामद शराब को आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 60/63 के तहत जपत कर लिया गया है। इस मामले में किशोर न्याय बोर्ड में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव और एसएसबी समवाय ठूठीबारी के उप निरीक्षक सामान्य हंसराज सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Recent Post