महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
गन्ने के खेत में छुपा कर रखी गई 12 बोरियों में 480 किलो पंपकिन सीड्स (कद्दू के बीज) बरामद
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
महराजगंज, (तैयब अली चिश्ती)। जनपद के भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी 22वीं वाहिनी कार्यक्षेत्र अंतर्गत पुलिस एवं कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 बोरी में 480 किलोग्राम पंपकिन सीड्स (कद्दू के बीज) बरामद की है। तस्कर सीमा क्षेत्र में छुपा कर रखे थे।एसएसबी समवाय प्रभारी झुलनीपुर अनुसार मंगलवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ तस्कर गन्ने के एक खेत में अवैध पंपकिन सीड्स (कद्दू के बीज) की तस्करी का प्रयास कर रहे हैं सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सशस्त्र सीमा बल समवाय झूलनीपुर पुलिस चौकी बहुआर और कस्टम से साझा किया गया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई के लिए संयुक्त बल द्वारा सूचना के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय पिलर संख्या 499 से लगभग 600 मीटर भारत के तरफ पहुंच कर चेक किया गया तो देखने में आया कि प्राप्त आसुचना अनुसार गन्ने के खेत में छुपा कर बोरियों में कुछ सामान एकत्रित करके रखा गया। विशेष संयुक्त गश्ती दल द्वारा एकत्रित किए हुए सामान की तलाशी ली गई तो उसमें 12 नग बोरियों में पैक पंपकिन सीड्स (कद्दू के बीज) बरामद हुआ। संयुक्त गश्ती दल के द्वारा समय 10:40 बजे बरामद हुए कुल 12 बोरी प्रति बोरी 40 किलोग्राम,कुल 480 किलोग्राम (कद्दू के बीज) को मौके पर ही जप्त कर लिया गया है।







