AMIT LEKH

Post: मकर संक्रांति के अवसर पर जदयू द्वारा दही चूड़ा भोज आयोजित

मकर संक्रांति के अवसर पर जदयू द्वारा दही चूड़ा भोज आयोजित

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

मुख्यमंत्री सलाहकार समिति सदस्य पप्पू खान के द्वारा महावत टोली स्थित अपने निवास पर दही चूड़ा का एक भोज आयोजित किया गया

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। 14 जनवरी 26 को मकर संक्रांति के अवसर पर जदयू के मुख्यमंत्री सलाहकार समिति सदस्य पप्पू खान के द्वारा महावत टोली स्थित अपने निवास पर दही चूड़ा का एक भोज आयोजित किया गया।

खिचड़ी उत्सव का आनंद लेते जदयू नेता

जिसमें जदयू के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, प्रदेश नेता असलम हकी खान, डॉ एन एन शाही, वायजुल हक उर्फ जग्नू,, म० असलम उर्फ मुन्ना खान, जफर इमाम खान, फैजल हक उर्फ गुड्डू खान, सुमित कुमार आदि जदयू नेता सहित दर्जनों मीडिया कर्मियों ने दही चुरा का आनंद लिया। इस मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, प्रवेश नेता असलम हकी खान, पप्पू खान आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए 16 जनवरी को उनके समृद्ध यात्रा को सफल बनाने के लिए चंपारण के तमाम लोगों से अपील किया। साथ ही इस आयोजन के लिए पप्पू खान को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Recent Post