AMIT LEKH

Post: औद्योगिक क्षेत्र में संभावित आपदाओं से बचाव और जनसुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की विशेष पहल

औद्योगिक क्षेत्र में संभावित आपदाओं से बचाव और जनसुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की विशेष पहल

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

प्रभारी पदाधिकारी नगमा तबस्सुम ने जन-जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चंपारण जिले में औद्योगिक क्षेत्र में संभावित आपदाओं से बचाव और जनसुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

फोटो : मोहन सिंह

आपदा प्रबंधन शाखा, पश्चिम चंपारण की प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती नगमा तबस्सुम ने औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर औद्योगिक आपदा से बचाव हेतु जन-जागरूकता रथ को रवाना किया। यह जन-जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करेगा और औद्योगिक आपदाओं जैसे गैस रिसाव, अग्निकांड, रासायनिक दुर्घटनाओं एवं अन्य औद्योगिक जोखिमों से बचाव के उपायों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाएगा। रथ के माध्यम से लोगों को आपदा के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपाय, सतर्कता, त्वरित प्रतिक्रिया तथा सरकारी सहायता तंत्र की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर श्रीमती नगमा तबस्सुम ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के साथ-साथ आपदा जोखिम भी बढ़ते हैं, ऐसे में जन-जागरूकता ही सबसे प्रभावी बचाव है। आम नागरिकों को यदि समय रहते सही जानकारी हो तो जान-माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है। जागरूकता रथ में पोस्टर, बैनर, ऑडियो संदेश सहित अन्य माध्यमों के जरिए आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी प्रसारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रहने वाले लोग औद्योगिक आपदाओं के प्रति सजग हों और किसी भी आपात स्थिति में घबराने के बजाय सुरक्षित एवं सही कदम उठाएँ।

उन्होंने बताया कि यह पहल से जिले में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना और आपदा के प्रति जागरूकता को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Recent Post