बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्र में गनोली और बेलदारी के मुसहर टोला और दलित बस्ती में देर शाम निजी स्टॉफ के साथ कम्बल बांटने पहुंचीं महापौर
महादलित बस्ती के कुल 236 बदहाल वृद्ध,बुजुर्ग बीमार महिलाओं महिला- पुरुषों को महापौर ने खुद से ओढ़ाया कम्बल
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मंगलवार को देर शाम नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्र में गनोली और बेलदारी के मुसहर टोला और महादलित बस्तियों में निजी स्टॉफ के साथ पहुंच कर अपने निजी कोष से सैकड़ों गरीब परिवारों के बीच कंबलों का वितरण किया।
इ

स मौके पर महापौर के द्वारा कुल 236 गरीब लाचार परिवारों को कम्बल का विवरण किया। इसके बाद भी दर्जनों परिवारों के द्वारा कम्बल नहीं मिल पाने की बात कही गई। तब महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आप सब बाकी बचे परिवारों को भी बहुत जल्द कम्बल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इस मौके पर महापौर ने कहा कि माघ महीने की रात वाली कड़ाके की ठंड में मुसहर व अन्य दलित बस्तियों के बुजुर्गों, बीमार पुरुषों और लाचार विधवाओं की पीड़ा को बांटना सभ्य समाज के सामर्थ्यवान लोगों के साथ हर जागरूक और जिम्मेदार व्यक्ति की सामाजिक जिम्मेदारी है।

आज की यह मेरी छोटी सी मदद किसी परेशान व्यक्ति के जीवन में कुछ भी गर्माहट ला सके, यही हमारी सच्ची समाज सेवा और मानवीय कर्तव्य है।







