AMIT LEKH

Post: एसटीएफ का चीता व अश्वरोही बल की हुई तैनाती

एसटीएफ का चीता व अश्वरोही बल की हुई तैनाती

बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर विशेष सुरक्षा बलों की कम्पनी को सीमाई क्षेत्रो में प्रतिनियुक्त किया गया है

जिसमे विशेष बल के साथ अश्वरोही बल व एसटीएफ सहित चीता बल भी तैनात रहेगे

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चंपारण जिले के नेपाल सीमा पर पुलिस की चौकसी बढा दी गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर विशेष सुरक्षा बलों की कम्पनी को सीमाई क्षेत्रो में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमे विशेष बल के साथ अश्वरोही बल व एसटीएफ सहित चीता बल भी तैनात रहेगे। बीते दिनो भारत नेपाल सीमा पर भेलाही, रक्सौल, घोड़ासहन भारतीय इलाकों में नेपाली देश के अपराधियों द्वारा लगातार आपराधिक घटनाएं की जा रही है। जिसको लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने डीजीपी सहित मुख्य सचिव को पत्र लिखकर विशेष सुरक्षा बल की मांग की थी। इन विशेष सुरक्षा बलों को सीमाई क्षेत्र में लगातार निगरानी रखने व संदिग्धों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी देते हुये पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सीमा पार कर नेपाल से कोई अपराधी इन्डिया में प्रवेश नही करेगा।

Recent Post