AMIT LEKH

Post: शिकारपुर थाना : लूट की घटना का सफल उद्भेदन एवं दो अपराधी गिरफ्तार

शिकारपुर थाना : लूट की घटना का सफल उद्भेदन एवं दो अपराधी गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

07 जनवरी 26 को शिकारपुर थाना क्षेत्र में घटी थी, लूट की घटना 

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। 7 जनवरी 26 को फिरोज आलम नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन पकड़ने अपने घर से बाइक से जा रहे थे। रास्ते में पोखरिया और भसुरारी के बीच नरकटियागंज बलथर मार्ग पर पुल के पास बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मीयों ने फिरोज आलम का मोटरसाइकिल रोक कर नथिंग कंपनी का मोबाइल और ₹6000 छीन लिया था। इस घटना के संबंध में फिरोज आलम के आवेदन के आधार पर शिकारपुर थाना कांड संख्या 23/26 दिनांक 8/1/26 दर्ज किया गया। कांड के उद्वेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम चंपारण बेतिया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के नेतृत्व में एक एस आई टी का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त दो अभियुक्त (1) जुल्फान अंसारी उर्फ बिल्ला उम्र 18 वर्ष पे.सदीक अंसारी ग्राम नरकटिया फार्म थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चंपारण बेतिया एवं (2) शाहिद हुसैन उर्फ छोटू उम्र 22 वर्ष पे जाकिर हुसैन सा नंदपुर जिला पश्चिम चंपारण बेतिया को लूट के मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया है। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। विदित हो की इस घटना को न्युनिकरण कर प्राथमिकी अंकित करने के आरोप में तत्कालीन अपर थानाध्यक्ष को
निलंबित किया गया है।

गिरफ्तार :
(1) जुल्फान अंसारी उर्फ बिल्ला उम्र 18 वर्ष पे सदीक अंसारी ग्राम नरकटिया फार्म थाना शिकारपुर जिला बेतिया
(2) शाहिद हुसैन उर्फ छोटू उम्र 22 वर्ष पे जाकिर हुसैन सा नंदपुर जिला बेतिया ।
बरामद : 
(1) लूट किया गया नथिंग कंपनी का मोबाईल।
(2) लूट में प्रयोग किया गया स्प्लेंडर मोटरसाइकिल।

Comments are closed.

Recent Post