AMIT LEKH

Post: थरूहट की बेटियाँ एक बार फिर रचने जा रही है इतिहास

थरूहट की बेटियाँ एक बार फिर रचने जा रही है इतिहास

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

मणिपुर SGFI अंडर 19 मे तीन बेटियों का चयन

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। नदी की रेत से राष्ट्रीय मैदान तक : मणिपुर इंफाल में आयोजित द 23 जनवरी से 28 जनवरी तक SGFI अंडर-19 बालिका नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम खेल नर्सरी सीठी की रेखा, गुड़िया और अनुप्रिया का हुआ चयन।

फोटो : मोहन सिंह

जहां संसाधनों की कमी हो, वहां सपने अक्सर थम जाते हैं — लेकिन गौनाहा प्रखंड के सीठी गांव की तीन थारू जनजातीय बेटियों ने इस सोच को तोड़ दिया। गुड़िया, रेखा और अनुप्रिया का चयन मणिपुर में आयोजित SGFI अंडर-19 नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन होना संघर्ष, समर्पण और हौसले की मिसाल है। नदी द्वारा छोड़ी गई बंजर जमीन ही इनका अभ्यास मैदान था।

छाया : अमिट लेख

न जूते नए थे, न सुविधाएं पूरी — फिर भी नियमित अभ्यास और मजबूत इरादों ने इन्हें राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा दिया। तीनों के माता-पिता खेतों में मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बेटियों के सपनों पर कभी रोक नहीं लगाई। प्रथम खेल नर्सरी नमक संस्थान ने खेल को माध्यम बनाकर इन बेटियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और सशक्त बनाने का प्रयास किया। यह चयन सिर्फ तीन खिलाड़ियों की सफलता नहीं, बल्कि पूरे समुदाय के लिए प्रेरणा है। आज ये बेटियां साबित कर रही हैं कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती — उसे बस सही दिशा और विश्वास की जरूरत होती है। इनके चयन होने पर इन्हें बधाई देने का ताता लगा हुआ है, माननीय रामनगर विधायक नंदकिशोर राम सहित जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित, ओल्ड इस गोल्ड बेतिया की पूरी टीम, लायंस क्लब के सुनील कुमार गुप्ता, डॉ वीरेंद्र नारायण, फेकू राम, फिरोज आलम, अंकित पटवारी, इनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है

Leave a Reply

Recent Post