AMIT LEKH

Post: बिहार : अब कैसे बचेगी बेटी व कैसे पढ़ेगी बेटी…?

बिहार : अब कैसे बचेगी बेटी व कैसे पढ़ेगी बेटी…?

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

भारत सरकार का दिया गया स्लोगन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बिहार मैं पूरी तरह से कलंकित हुआ है

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण, ( मोहन सिंह)। भारत सरकार का दिया गया स्लोगन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बिहार मैं पूरी तरह से कलंकित हुआ है।  इस बात से कदापि इनकार नहीं किया जा सकताा, अब सवाल उठता है अब कैसे बचेगी बेटी और कैसे बढ़ेगी या पढ़ेगी बेटी? इस प्रश्न का उत्तर हमारे देश के प्रधानमंत्री को देना ही होगा। क्योंकि बिहार में कोई भी इसका उत्तर नहीं देने वाला नजर नहीं आता! बिहार की जनता इसका उत्तर चाहती है। पटना के हॉस्टल में नीट की छात्रा के साथ हुई दर्दनाक घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। आमजन बेटियों को बाहर भेज कर पढ़ने के मामले में पूरी तरह से भयभीत एवं सशंकित दिखाई दे रहे हैं, लिहाजा, शर्मसार करनेवाली ऐसी घटनाओं पर सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

Leave a Reply

Recent Post