AMIT LEKH

Post: पुण्यतिथि पर याद किए गए चम्पारण में पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह उपेंद्रनाथ तिवारी

पुण्यतिथि पर याद किए गए चम्पारण में पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह उपेंद्रनाथ तिवारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

कलम के सिपाही को नमन: पुण्यतिथि पर याद किए गए पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह

वरिष्ठ पत्रकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के पथ पर चलने का आह्वान

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पत्रकारिता को मिशन मानकर जीवन भर सच्चाई के पक्ष में खड़े रहने वाले, पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार स्व. उपेंद्रनाथ तिवारी की चौथी पुण्यतिथि मंगलवार, 20 जनवरी को जिला जनसंपर्क कार्यालय, बेतिया के सभागार में गरिमामय वातावरण में मनाई गई।

फोटो : मोहन सिंह

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह ने की, जबकि संचालन दैनिक भास्कर के जिला ब्यूरो प्रमुख कृष्णकांत मिश्रा ने श्रद्धेय और भावपूर्ण अंदाज में किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. तिवारी के निर्भीक, निष्पक्ष और संघर्षशील पत्रकारिता जीवन को याद करते हुए कहा कि वे ऐसे पत्रकार थे, जिन्होंने अपनी कलम को कभी सत्ता के सामने झुकने नहीं दिया। अपने साहस, ईमानदारी और जनहित के प्रति समर्पण के कारण उन्होंने न केवल पश्चिमी चंपारण, बल्कि जिले से बाहर और राज्य स्तर तक पत्रकारिता की एक अलग पहचान बनाई। वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि स्व. उपेंद्रनाथ तिवारी की पत्रकारिता आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने प्रशासनिक दबावों के बावजूद सच्चाई को उजागर किया और पत्रकारिता की गरिमा को हमेशा बनाए रखा। उनके साथ काम कर चुके पत्रकारों ने बताया कि वे हर कदम पर अपने सहयोगियों का मार्गदर्शन करते थे और पत्रकारिता को समाज परिवर्तन का सशक्त माध्यम मानते थे। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी सह भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता प्रतीक एडमिन शर्मा ने कहा कि उपेंद्रनाथ तिवारी केवल एक पत्रकार नहीं, बल्कि पत्रकारिता के एक मजबूत स्तंभ थे। उन्हें अपने जीवनकाल में कई सम्मान प्राप्त हुए और उनकी लेखनी की गूंज जिला ही नहीं, बल्कि राज्य और केंद्र स्तर तक सुनाई देती थी। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं डायरी भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात उपस्थित सभी पत्रकारों ने स्व. उपेंद्रनाथ तिवारी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता को और अधिक सशक्त, निष्पक्ष एवं जनोन्मुखी बनाने के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिले के अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें सुनील आनंद, कृष्णकांत मिश्रा, डॉ. अमानउल हक, मोहन सिंह, करुणेश कुमार, श्रीनिवास गौतम, जितेंद्र गुप्ता, सत्येंद्र पाठक, संजय पांडेय, आलोक अगस्टीन, छोटेलाल, पवन कुमार, कैलाश कुमार, राजीव रंजन झा, मधुकर मिश्रा, अवध किशोर तिवारी, अतुल कुमार, रोहित कुमार, गोलू शुक्ला, मणिकांत मिश्रा, शशि मिश्रा सहित कई पत्रकार शामिल थे।

Leave a Reply

Recent Post