AMIT LEKH

Post: निचलौल : तेंदुआ हमले की आशंका, एसीएफ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

निचलौल : तेंदुआ हमले की आशंका, एसीएफ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

महराजगंज से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

जानकारी के अनुसार 17 जनवरी 2026 को सिंचाई बंधे के पूरब गन्ने के खेत में 20 वर्षीय युवती सैरून निशा, पुत्री आविद अली, का शव बरामद हुआ था

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

महराजगंज, (तैयब अली चिश्ती)। जनपद के निचलौल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बढ़या के टोला गेठियहवा में तेंदुए के हमले की आशंका को लेकर वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। सोमवार को अपर मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) पूर्वी गोण्डा ए.पी. सिन्हा ने संभावित हमले वाले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। बताया गया कि 17 जनवरी 2026 को सिंचाई बंधे के पूरब गन्ने के खेत में 20 वर्षीय युवती सैरून निशा, पुत्री आविद अली, का शव बरामद हुआ था। मृतका ग्राम बढ़या मुस्तकीम, टोला गेठियहवा की रहने वाली थी। प्रथम दृष्टया मामले में तेंदुए के हमले की आशंका जताई गई, जिसके बाद वन विभाग ने जांच और निगरानी तेज कर दी।

मौका ए वारदात का जायजा लेते एसीएफ ए. पी. सिन्हा

घटनास्थल का जायजा लेने के बाद ए.पी. सिन्हा ने निचलौल स्थित वन विश्राम गृह में वन अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ सुर्वे निरजन राजेन्द्र, लक्ष्मीपुर के उप प्रभागीय वनाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह, निचलौल रेंज के रेंजर सुनील राव सहित उत्तरी चौक, दक्षिणी चौक, लक्ष्मीपुर, मधवलिया और पकड़ी रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी मौजूद रहे। एसीएफ ने सभी वनकर्मियों को प्रभावित व संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने  पीड़ित परिवार को विभागीय स्तर पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया।
वन विभाग द्वारा इलाके में लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Recent Post