महराजगंज से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
बैठक में सदर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल सहित फरेन्दा, नौतनवा एवं निचलौल तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार एवं लेखपाल मौजूद रहे
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
महराजगंज, (तैयब अली चिश्ती)। जिलाधिकारी ने किया राजस्व एवं निर्वाचन कार्यों की समीक्षा। इस आशय से आर्चूवल बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल सहित फरेन्दा, नौतनवा एवं निचलौल तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार एवं लेखपाल मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी लेखपाल “स्वांतः सुखाय” की भावना से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही अथवा शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वर्तमान अंश निर्धारण अभियान के अंतर्गत खतौनी में अंकित खातेदारों/सह-खातेदारों के गाटों में अंश निर्धारण से संबंधित त्रुटियों एवं लोप की जांच कर आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही डिजिटल क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना एवं मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने को कहा गया। एसआईआर के तहत प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची का स्थलीय सत्यापन कर शुद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य में हो रही शिथिलता पर नाराजगी जताई और इसे एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के आदेश दिए। उन्होंने खतौनी में दर्ज खातेदारों एवं सह-खातेदार कृषकों का स्थलीय सत्यापन कर किसान व गैर-किसान का स्पष्ट वर्गीकरण करने तथा ग्रीन, अम्बर एवं रेड लिस्ट के माध्यम से खातों की सही मैपिंग सुनिश्चित करने को कहा। एसआईआर विशेष पुनरीक्षण के संदर्भ में जिलाधिकारी ने ईआरओ व एईआरओ को निर्देशित किया कि 2003 की मतदाता सूची में नाम न होने वाले मतदाताओं को जारी नोटिस स्वयं रिसीव कराते हुए पूर्ण विवरण प्राप्त करें। साथ ही कटे एवं नए मतदाताओं, महिला मतदाताओं की प्रविष्टियों की जांच कर सूची को दुरुस्त करने तथा एक ही अनुभाग संख्या वाले बूथों की जांच कर सही अंकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) डॉ. प्रशांत कुमार, सदर एसडीएम जितेन्द्र सिंह, सदर तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार देशदीपक तिवारी सहित संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।








