छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
एकमा थाना क्षेत्र के धनौती गांव में मछली पालन वाले निजी तालाब के पानी में डूबने से हुई तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। एकमा सीओ अमलेश कुमार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में 22 नवंबर 2025 को एकमा थाना क्षेत्र के धनौती गांव में मछली पालन वाले निजी तालाब के पानी में डूबने से हुई तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले में पीड़ित परिजनों को राहत प्रदान की गई।

इस दौरान मृत बच्चों के निकटतम आश्रित माताओं क्रमशः प्रमिला देवी, दुलारी कुमारी व नेहा कुमारी को सरकार द्वारा निर्धारित आपदा मुआवज़े की राशि चार-चार लाख रुपये का चेक वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस हादसे में सोनी कुमारी (5), पिता शिवप्रसन्न यादव, मूल निवासी पकवलिया, महाराजगंज, जिला सिवान, जो अपने ननिहाल एकमा थाना क्षेत्र के धनौती गांव में रह रही थी, की डूबने से मौत हो गई थी।

वहीं धनौती गांव निवासी उज्ज्वल कुमार (4), पिता मनोज मांझी व तन्या कुमारी (3), पिता सरोज मांझी की भी इसी हादसे में जान चली गई थी। उज्ज्वल कुमार व तन्या कुमारी आपस में रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे। अंचलाधिकारी अमलेश कुमार ने पीड़ित परिवारों को चेक सौंपते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि जिला प्रशासन इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ा रहा है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि आपदा पीड़ितों को शासन के प्रावधानों के अनुसार हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। घटना के बाद से ही स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर मुआवज़े दिलाने की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ाई गई, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत मिल सके। यह दुर्घटना पूरे क्षेत्र के लिए बीते वर्ष बेहद मार्मिक थी।








