जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा बजरंग दल को बिहार में प्रतिबंध करने के बयान पर राज्य का सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है
भाजपा के नेता का कहना है जो बजरंग दल को छूने की बात करेगा वह मिट्टी में मिल जाएगा
✍️ स्टेट हेड, अमित कुमार
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा बजरंग दल को बिहार में प्रतिबंध करने के बयान पर राज्य का सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है। भाजपा के नेता का कहना है जो बजरंग दल को छूने की बात करेगा वह मिट्टी में मिल जाएगा। वही इस बयान पर परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ जातीय और धार्मिक उन्माद फैलाने में लगे रहते हैं और उनके नेता सिर्फ मन की बात करते हैं। लेकिन हमारे नेता नीतीश कुमार सिर्फ काम की बात करते हैं। आज राज्य के किसी पंचायत में चले जाएं वहां विकास का कार्य जरूर दिखेगा। परिवहन मंत्री मंडल ने कहा कि आज किसी चीज के बारे में कहने से या नहीं साबित हो जाएगा कि वह पहले नहीं था यानी कि अगर बजरंगबली का नाम आज भाजपा ले रही है। या, किसी भगवान का नाम आज भाजपा ले रही है तो वह आज से ऐसा नहीं है कि वह उनके द्वारा स्थापित है यह जानना चाहिए कि वह बहुत पहले से स्थापित है। लेकिन भाजपा की जो राजनीत है वह देश में धार्मिक उन्माद फैलाने की और द्वेष बढ़ाने की राजनीत है। यह साबित करना चाहते हैं कि सिर्फ वे ही धार्मिक है, बाकी लोगों को खुद धर्म से कोई मतलब नहीं है।