पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा एनडीए की सरकार में जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया था। उसके आलोक में जातीय जनगणना प्रारंभ हुई थी
✍️ स्टेट हैड, अमित कुमार की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। हाईकोर्ट में जातिगत जनगणना पर रोक लगाने के मामले पर बीजेपी के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा एनडीए की सरकार में जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया था। उसके आलोक में जातीय जनगणना प्रारंभ हुई थी। लेकिन लगता है कि महागठबंधन की सरकार गणना कराने में गंभीर नहीं है और इसलिए माननीय उच्च न्यायालय के सामने सरकार के पक्ष को ठीक से नहीं रखा। इससे माननीय उच्च न्यायालय को स्थगन का आदेश देना पड़ा। बिहार के सरकार की मंशा ही नहीं थी कि जाति जनगणना हो इसलिए जाति की जनगणना के पक्ष में जो तर्क है उसको लेकर सही नहीं थे। वही नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते कुछ हैं और करते कुछ है।