जातीय जनगणना के माध्यम से लोगों की आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति की गणना करने के उद्देश्य से अभियान चलाने की योजना बनी थी
जो लोग मनुवादी विचारधारा के हैं वह इस काम में बाधा डालने पर लगे हैं। इस तरह उन्होंने इस को लेकर भाजपा पर करारा हमला बोला
✍️ स्टेट हैड, अमित कुमार
– अमिट लेख
पटना, (राजनीति)। पूर्व मंत्री और राजद नेता श्याम रजक ने कहा है कि समतामूलक समाज के निर्माण और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए जाती योजना जरूरी है। लेकिन इस बीच जो कोर्ट का अंतरिम आदेश आया है उसकी जानकारी लेकर कोई ठोस टिप्पणी नहीं किया जा सकता है। फिलहाल यही कह सकता हूं कि जातीय जनगणना के माध्यम से लोगों की आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति की गणना करने के उद्देश्य से अभियान चलाने की योजना बनी थी। लेकिन जो लोग मनुवादी विचारधारा के हैं वह इस काम में बाधा डालने पर लगे हैं। इस तरह उन्होंने इस को लेकर भाजपा पर करारा हमला बोला।