



धनंजय तिवारी ने रहमान मियां एवं उनके पारिवारिक सदस्यों को भयाक्रांत करने के नीयत से हाथ में राइफल लहराते हुये धावा बोल दिया
दिलचस्प मामला यह है की जिस ज़मीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है, वह किसी अन्य के स्वामित्व की ज़मीन है
लिहाजा, उक्त ज़मीन पर जहाँ पूर्व मुखिया कब्ज़ा जमाना चाहते है। वहीँ विपक्षी रहमान मियां का परिवार भी अपना स्वामित्व जताते हुए मोर्चा खोल देता है
✍ कमलेश यादव
– अमिट लेख
सेमरा बाज़ार, (प. चंपारण)। रहमान मियां पैकवलिया निवासी से पूर्व मुखिया प्रेमचंद्र तिवारी के पुत्र धनंजय तिवारी का पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर बीते गुरुवार को हिंसक झड़प हो गई। आस पड़ोस के लोगों को कुछ समझ में आ पाता, तबतक धनंजय तिवारी ने रहमान मियां एवं उनके पारिवारिक सदस्यों को भयाक्रांत करने के नीयत से हाथ में राइफल लहराते हुये धावा बोल दिया।
जिससे जुडा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार इस सम्बन्ध में पीड़ित पक्ष द्वारा एक आवेदन स्थानीय थाना में समर्पित किया गया है, जिसके आलोक में थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि करते हुये कहा है कि मामले की जाँच के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष श्री धीरज ने विवाद का कारण दोनों पक्षों के बीच किसी अन्य की ज़मीन पर कब्जेवारी का होड़ बताया। दिलचस्प, मामला यह है की जिस ज़मीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है, वह किसी अन्य के स्वामित्व की ज़मीन है। जो, इन दोनों पक्षों के आवासीय परिसर से जुड़ा हुआ है। लिहाजा, उक्त ज़मीन पर जहाँ पूर्व मुखिया कब्ज़ा जमाना चाहते है। वहीँ विपक्षी रहमान मियां का परिवार भी अपना स्वामित्व जताते हुए मोर्चा खोल देता है। बहरहाल, तीसरे की ज़मीन पर कब्ज़ेवारी की होड़ में लगे दोनों पक्षों की लडाई स्थानीय पुलिस थाने तक पहुँच गई है। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह के अनुसार रहमान मियां द्वारा प्रेषित आवेदन के अलोक में एक प्राथमिकी 63/2023 पूर्व् मुखिया एवं उनके पुत्र के विरुद्ध दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना के समय धनञ्जय तिवारी को सरेआम हाथों में एक रायफल लेकर लहराते देखा गया है। लिहाजा, घटना के बाद दोनों पिता और पुत्र घर से भाग निकले हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।