AMIT LEKH

Post: व्यवसायी की हत्या व् लूट की घटना का सफल उद्भेदन

व्यवसायी की हत्या व् लूट की घटना का सफल उद्भेदन

जिला पुलिस ने एक साथ सिकरहना अनुमंडल अंर्तगत घटित हत्या व लूट की दो घटनाओं पटाक्षेप किया है

पुलिस ने पकड़ीदयाल के किराना व्यवसायी की हत्या सहित घोड़ासहन में एलएंडटी फाइनेंस कंपनी के फाईनेंस आफिसर से लूट की घटना का सफल उद्भेदन किया है

✍ रामबालक राम, जिला ब्यूरो

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। जिला पुलिस ने एक साथ सिकरहना अनुमंडल अंर्तगत घटित हत्या व लूट की दो घटनाओं पटाक्षेप किया है। पुलिस ने पकड़ीदयाल के किराना व्यवसायी की हत्या सहित घोड़ासहन में एलएंडटी फाइनेंस कंपनी के फाईनेंस आफिसर के विरुद्ध लूट की घटना का सफल उद्भेदन किया है। जिसमें हत्या के मामले में एक दुकानदार एवं फाईनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर से लूट के मामले फिल्ड ऑफिसर स्वयं भी पुलिस गिरफ्त में है।

इस संबंध में एसपी कांतेश मिश्र ने गुरुवार को बताया कि विगत 30 अप्रैल के व्यवसायी चन्द्रभूषण प्रसाद की हत्या के मामले में तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर ढाका निवासी दुकानदार अभिषेक कुमार झा को गिरफ्तार किया गया है।  उन्होंने बताया कि चन्द्र भूषण से दिए गये पैसे मांगने आये थे।  लेकिन उसने पैसा नही लौटाने के ख्याल से हत्या की साजिश रच दी।  उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से ज्ञात हुआ कि चन्द्रभूषण प्रसाद घटना के एक दिन पूर्व अभिषेक झा के टाटा पिकअप गाड़ी से अभिषेक के घर गये थे। इसी दौरान अभिषेक ने हत्या की साजिश रची और हत्या की घटना को अंजाम दिया।  उल्लेखनीय है कि जांच के दौरान टाटा पिकअप गाड़ी के सीट बैल्ट एवं मैट पर खून के धब्बे भी पाये गये है।  जिसे एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं दूसरी घटना में बताया कि एलएनटी फाइनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर पैसा गबन करने के  नीयत से लूट की घटना को प्रायोजित किया था।  फिल्ड ऑफिसर रंधीर कुमार चौधरी ग्रामी द्वारिकापुर, जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है। उसने 1 लाख 34 हजार 8 सौ 50 रूपये लूट की झूठी कहानी रचकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गहन पूछताछ के दौरान उसने लूट की काल्पनिक कहानी रचने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसके पास से 62 हजार रुपये नकद बरामद की है। वहीं 71 हजार रुपये उसने कंपनी के बैंक के खाते में जमा करा दिया हैं। दोनो घटनाओं के लिए एसआईटी का गठन घटना के बाद ही कर दिया गया था।

Comments are closed.

Recent Post