AMIT LEKH

Post: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का सीएम नीतीश कुमार पर हमला

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का सीएम नीतीश कुमार पर हमला

नीतीश कुमार की सरकार में अराजकता का माहौल है

नालंदा में रामनवमी में हुए घटना में बहुसंख्यक पर करवाई की है यह सही नही है

✍️ स्टेट हैड, अमित कुमार
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। जदयू सांसद कौशलेन्द्र द्वारा बिहार प्रान्त में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने जैसा सवाल खड़ा किये जाने। तथा कल राजधानी में बीजेपी के विरुद्ध चुप्पी तोड़ते हुये। सूबे के आला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी पर साधे निशाने से तिलमिलाये तेवर में नेता प्रतिपक्ष।

विजय कुमार सिन्हा ने सीएम बिहार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से मिलने के क्रम में कहा की नालंदा में हिंसा के दिन रथ को रोका गया, जिसको आज सुबह ही चोरी छिपे मठ तक पहुँचाया गया। वही अब पूजा पाठ भी शुरू हो गया है, सरकार का इक़बाल ख़त्म हो गया है। वही सरकार ने जान-बूझकर कुछ लोगो को फँसाया है सभी पीड़ित से जाकर मुलाक़ात करेंगे। वही जेडीयू सांसद कौशलेंद्र के बजरंग दल पर बैन करने की माँग को लेकर जमकर हमला बोला है। विजय सिन्हा ने कहा की जब रावण जैसा प्रतापी भगवान हनुमान को क़ैद नहीं कर सका, तो यह सरकार कैसे करेगी। यह सरकार अपने हीं अहंकार में भस्म हो जाएगी..।

Comments are closed.

Recent Post