



श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर घर में सुख शांति समृद्धि की कामना किया
महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर के हवन हूं बात करके मां गंगा की आरती उतारी
✍️ प्रतिनिधि
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। बुध पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालु भक्तों ने आज गांधी घाट पहुंच करके गंगा स्नान किया। और वही श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर घर में सुख शांति समृद्धि की कामना किया।
बता दें कि महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर के हवन हूं बात करके मां गंगा की आरती उतारी। इस मौके पर कई मंदिरों में भी श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना किये और सत्यनारायण स्वामी का कथा भी कराया। ऐसी मान्यता है की आज के दिन गंगा में स्नान कर, पापनाशनी गंगा की आरती से जहाँ गृह क्लेश से छुटकारा मिलता है वहीँ महिलाओं के मांग में सिंदूर लगाना अमर सुहाग का वरदानी माना जाता है।
आज के दिन सुख शांति के लिए बहुत से श्रद्धालु दान-पुण्य के साथ हीं साथ भगवान सत्यनारायण की व्रत रख विष्णु की उपासना करते हुये उनके पवित्र कथा का श्रवण भी करते हैं।