AMIT LEKH

Post: अरेराज ओपी थाना में शराब को विनिष्ट किया गया

अरेराज ओपी थाना में शराब को विनिष्ट किया गया

अलग -अलग मामलों में जब्त किए गए देशी व बिदेशी शराब को अरेराज अंचला अधिकारी पवन कुमार झा के उपस्थिति में थाना परिसर के बगल स्थित विनिष्ट किया गया

✍️ अमिट लेख टीम

मोतिहारी/अरेराज। ओपी थाना परिसर मे शुक्रवार के दिन सतरह अलग अलग मामलों में जब्त किए गए देशी व बिदेशी शराब को अरेराज अंचला अधिकारी पवन कुमार झा के उपस्थिति में थाना परिसर के बगल में विनिष्ट किया गया। वहीं अरेराज ओपी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताए की सत्रह अलग-अलग कांडों में। देसी शराब 25.74 लिटर व विदेशी शराब 25.98 लिटर जप्त शराबों को विनिष्ट किया गया। मौके पर अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, गोविंदगज थाना इंस्पेक्टर बिजय कुमार ,एसआई लालजी पडित, एसआई अफरोज आलम, जामदार मीना कुमारी, मंतोष कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post