AMIT LEKH

Post: चोरी की चार मोटरसाईकिल के साथ पांच चोर गिरफ्तार

चोरी की चार मोटरसाईकिल के साथ पांच चोर गिरफ्तार

चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में मुफसिल थाना के रूलही से 05 चोरो को चोरी की 04 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है

✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी,(विशेष)। जिले के नगर व मुफसिल थाना क्षेत्र में बढ़ी मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बाद। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में। नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी व मुफसिल थानाध्यक्ष अवनीश सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा। चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में मुफसिल थाना के रूलही से 05 चोरो को चोरी की 04 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। मोतिहारी नगर थानाक्षेत्र में चलाये वाहन जाँच के दौरान दो मोटरसाइकिल चोरो को चोरी की एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोरो की पहचान मुनीफ कुमार, पिता सिकन्दर राय ग्राम दीपहीं, खुर्शीद आलम पिता अमरूद्दीन देवान ग्राम मूतनाजे, दोनों थाना चिरैया, इरशाद आलम उर्फ सलमान पिता सोबराती आलम, ग्राम बड़ा बरियारपुर थाना- छतौनी, मुन्ना कुमार, पिता मुनीलाल साह, ग्राम बड़ा बरियारपुर, थाना-छतौनी सरफराज आलम, पिता मंजुर आलम, ग्राम बड़ा बरियारपुर थाना-छतौनी, छोटेलाल कुमार, पिता प्रभु साह ग्राम बड़ा बरियारपुर, थाना-छतौनी, कन्हैया कुमार, पिता स्व. कामेश्वर सहनी, ग्राम राजा बाजार, थाना-नगर सभी जिला पूर्वी चम्पारण के रूप में हुई है।
सभी चोरों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस संदर्भ में सभी अभियुक्तो के विरूद्ध नगर व मुफसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post